dfdgdfgdf fdg dfg dgd gdfg dgdf
दिवाली – धनतेरस पर अगर आप नयी कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, और यह डिसाइड नहीं कर पा रहे हैं कि कौन सी गाड़ी ली जाएं, तो हम आपकी कुछ मदद कर सकते हैं. हम आपको उन 25 कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी पिछले महीने यानी सितंबर 2021 में जम कर खरीदारी हुई.
मारुति सुजुकी ऑल्टो देश की बेस्ट सेलिंग कार रही, जिसके पिछले महीने 12,143 यूनिट्स बिके. सितंबर महीने में टॉप-10 की लिस्ट में मारुति की केवल 5 कारें शामिल रहीं. इनमें मारुति सुजुकी अर्टिगा, मारुति सुजुकी बलेनो, मारुति इको और मारुति सुजुकी वैगन आर शामिल रहीं.
सबसे ज्यादा बिकनेवाली कारों की लिस्ट में ह्युंडई की दो कारों ने अपनी जगह बनायी. इनमें ह्युंडई क्रेटा और ह्युंडई वेन्यू शामिल रहीं. जबकि, टाटा अल्ट्रोज और टाटा नेक्सन ने भी टॉप-10 की लिस्ट में अपनी दावेदारी पेश की. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रही किया सेल्टॉस ने सबको चौंकाया है.