dfdgdfgdf fdg dfg dgd gdfg dgdf
Audi India, MyAudi Connect app, Audi Car: लक्जरी कार बनाने वाली कंपनी ऑडी ने ‘माईऑडी कनेक्ट’ ऐप का नया संस्करण भारत में पेश किया. इसे कंपनी के मौजूदा ग्राहकों के साथ-साथ ऑडी के प्रशंसकों और संभावित ग्राहकों को ध्यान में रखकर विकसित किया गया है.
ऑडी इंडिया की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, ऐप के नये संस्करण में कई अतिरिक्त फीचर जोड़े गये हैं. इसमें ऑडी क्लब इंडिया के सदस्यों को लॉगइन की सुविधा, ऑडी के मर्चेंडाइज खरीदने के लिए ऐप के भीतर भुगतान सुविधा और ऑडी कॉन्सिर्ज से मिलने वाले विशेष ऑफर इत्यादि शामिल है.
इसी के साथ ग्राहक ऐप पर ऑनलाइन सहायता भी मांग सकते हैं. कंपनी ने कहा कि ऐप पर ये सारे फीचर ग्राहकों को डेटा सुरक्षा के साथ दिये जाएंगे.