मुख्य बातें

Apple iPhone 12 Launch Event Updates: अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी ऐपल ने आईफोन 12 सीरीज के स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिये हैं. ऐपल ने आईफोन 12 प्रो (iPhone 12 Pro) को 999 डॉलर और आईफोन 12 प्रो मैक्स (iPhone 12 Pro Max) को 1099 डॉलर में लॉन्च किया गया है. ऐपल ने आईफोन 12 मिनी (iPhone 12 mini) को भी लॉन्च किया है. आईफोन मिनी को 5.4 और 6.1 इंच स्क्रीन साइज वाले वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसमें सभी फीचर्स आईफोन 12 वाले हैं. आईफोन 12 प्रो की स्क्रीन साइज 6.1 इंच और आईफोन प्रो मैक्स की 6.7 इंच है. इस सीरीज को लॉन्च करने से पहले इवेंट में ऐपल ने होमपॉड मिनी को भी लॉन्च किया. इसकी कीमत कंपनी ने 99 डॉलर रखी है. ऐपल अपना यह इवेंट ऐपल पार्क से वर्चुअली आयोजित किया.