Anand Mahindra Tweet : क्या आपने कभी ट्रक को एयरक्राफ्ट की तरह टेक-ऑफ करते देखा है? दरअसल, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर एक ट्रक का मजेदार वीडियो शेयर किया है. इस ट्रक के साथ हुए इस अजीबोगरीब करतब को देखकर वह इतना हैरान हुए कि उन्हें भरोसा ही नहीं हुआ कि ऐसा सचमुच में हो सकता है.

इंजीनियरों के काम की तारीफ

ट्विटर पर यह वीडियो शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा है, ग्राहकों की जरूरत को समझने के लिए ऑटो इंडस्ट्री एक मानक ‘क्वालिटी फंक्शन डिप्लॉयमेंट’ (QFD) का पालन करती है. ऐसा इसलिए कि उसे गाड़ियों के स्पेसिफिकेशन में शामिल किया जा सके. मुझे नहीं लगता कि हमारी कंपनी के इंजीनियरों ने इस जरूरत को ध्यान में रखा होगा, जब उन्होंने Mahindra Supro Truck को डिजाइन किया होगा.

क्या है वीडियो में?

आनंद महिंद्रा ने जो वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है, उसमें एक ओवरलोड ट्रक नजर आ रहा है, जो चढ़ाई पर चढ़ते समय आगे से काफी ऊंचा उठ जाता है. इसे देखने पर ऐसा लगता है कि यह ट्रक टेक-ऑफ करनेवाला है. इस वीडियो के साथ बैकग्राउंड में एक दक्षिण भारतीय गाना बज रहा है. साथ ही, लोग लुंगी पहने नजर आ रहे हैं. इससे लगता है कि यह दक्षिण भारत में कहीं का वीडियो है.


वीडियो पर आ रहे शानदार कमेंट

ट्वीट किये गए इस वीडियो पर गजब तरह के कमेंट आ रहे हैं. यूजर्स ट्वीट करके अपनी जिंदगी और गाड़ी से जुड़े ऐसे अनोखे किस्से बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, यह पहला ऐसा रीयल वीडियो है, जिसमें महिंद्रा का वाहन उड़ रहा है. बाकी सब विज्ञापन होते हैं जिसमें महिंद्रा की गाड़ियां दीवार तोड़ती हैं या उड़ती नजर आती हैं.

Also Read: Anand Mahindra से यूजर ने पूछा- क्या आप पंजाबी हैं? जवाब से आपका सीना चौड़ा हो जाएगा