dfdgdfgdf fdg dfg dgd gdfg dgdf
Anand Mahindra Tweet: महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा का एक और ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. महिंद्रा ने इस बार एक ऐसी अनोखी गाड़ी का वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर आप कहेंगे- यह गाड़ी है या फिर डाइनिंग टेबल. वीडियाे देखकर आपको भी यही लगेगा कि यह गाड़ी कम और चलती-फिरती डाइनिंग टेबल ज्यादा है.
दरअसल, जुगाड़ तकनीक का इस्तेमाल कर एक वाहन के साथ डाइनिंग टेबल और चार कुर्सियों को एक साथ कुछ इस तरह से जोड़ा गया है, जो जब चलता है तो उसे देखकर ऐसा लगता है जैसे कुर्सी और मेज पर बैठे लोग उसी पोजीशन में किसी रेस्टोरेंट से भाग कर सड़क पर आ गये हों.
Also Read: Elon Musk ने भी नहीं देखी होगी ऐसी Tesla! वायरल हो रहा Anand Mahindra का यह Tweet वायरल वीडियो में क्या है?24 सेकेंड के इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि चार कुर्सियों के साथ एक डाइनिंग टेबल पेट्रोल पंप पर चलकर आती है. इन कुर्सियों पर चार लोग बैठे हैं. टेबल पर ग्लास, प्लेट्स, चम्मच के साथ खाने-पीने की चीजें रखी गई हैं. इस अनोखे डाइनिंग टेबल के साथ एक हैंडल भी लगा है, जिसकी मदद से एक शख्स इस वाहन को कंट्रोल कर रहा है. यह चलती-फिरती टेबल जब पेट्रोल पंप पर रुकती है, तो पंप कर्मचारी उसमें पेट्रोल डालता है. इसके बाद वे वहां से आगे बढ़ जाते हैं.
I guess this is e-mobility. Where ‘e’ stands for eat… pic.twitter.com/h0HKmeJ3AI
— anand mahindra (@anandmahindra) July 3, 2022
बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने यह वीडियो शेयर किया है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है- मेरे हिसाब से यही ‘E-Mobility’ है, जिसमें ‘E’ का मतलब ‘Eat’ से है. इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 33.5 हजार से ज्यादा लाइक्स और 1.7 मिलियन (17 लाख) से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. इसके साथ ही, यूजर्स इस मजेदार वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने इस जुगाड़ की तारीफ की, तो कुछ ने इसे खतरनाक भी बताया.