अक्सर अपने ट्वीट्स की वजह से सुर्ख़ियों में रहने वाले आनंद महिंद्रा एक बार फिर से चर्चा में हैं.  आनंद महिंद्रा हमेशा अपने ट्वीट के जरिये लोगों को मोटिवेट करते नजर आते हैं, इनोवेशन प्रेमी महिंद्रा ने इस बार एक ऐसे इनोवेशन को लेकर ट्वीट किया है जिसे देख कर लोगों को ‘धनबाद अग्निकांड’ की याद आ रही है.

दरअसल ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने एक ऐसे गैजेट के बारे बता रहे हैं जिसके इस्तेमाल से उंची इमारतों/अपार्टमेंट्स रहने वाले लोगों की जान अग्निकांड जैसे हादसों के दौरान आसानी से बचाई जा सकती है, हालांकि इस वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि महिंद्रा नहीं करते, लेकिन अगर वाकई में ऐसा कोई इक्यूपमेंट इनोवेट हो जाए तो वाकई में अपार्टमेंट्स में अग्निकांड जैसे हादसों के दौरान लोगों की जान बचाई जा सकती है.

वीडियो देखें…  


क्या आनंद महिंद्रा ने ‘धनबाद अग्निकांड’ को लेकर किया ट्वीट?

आनंद महिंद्रा के इस ट्वीट के बाद लोग इसे धनबाद अग्निकांड से भी जोड़ कर देख रहे हैं, क्योंकि इस वीडियो में जिस तरह हालात में रेस्क्यू करते हुए दिखाया जा रहा है कमोबेश वैसे ही हालत धनबाद के आशीर्वाद अपार्टमेंट में हुई अग्निकांड के दौरान नजर आ रहा था, ऐसे में ये कयास लगाया जा रहा है की कहीं इस वीडियो शेयर करने के पीछे धनबाद अग्नि कांड तो वजह नहीं ?

धनबाद अग्निकांड में 14 लोगों की गयी थी जान

धनबाद अग्निकांड में 14 लोगों की गयी थी जान. आपको बता दें की बीते हफ्ते धनबाद के जोड़ाफाटक शक्ति मंदिर रोड स्थित आशीर्वाद अपार्टमेंट में आग लगने से 14 लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घटना के वक्त मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम तो पहुंची मगर उनके पास वैसे उपकरण नहीं थे जिससे उतनी उंचाई में जा कर आगा बुझाया जा सके.