dfdgdfgdf fdg dfg dgd gdfg dgdf
Anand Mahindra Tweet on Draupadi Murmu: मशहूर बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं. वे हर घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए भी जाने जाते हैं. Twitter पर उनके द्वारा किये गए ट्वीट्स को लोग काफी ज्यादा पसंद भी करते हैं. Anand Mahindra के द्वारा किये गए ट्वीट्स काफी रोचक होते हैं और लोगों का ध्यान भी अपनी ओर आकर्षित करने की क्षमता रखते हैं. हाल ही में Anand Mahindra ने एक ट्वीट के जरिये देश की पहली ट्राइबल प्रेसिडेंट Draupadi Murmu की सराहना करते हुए एक ट्वीट किया. उन्होंने अपने इस ट्वीट में द्रौपदी मुर्मू के साहस, सेवा और डेडिकेशन की सराहना की.
Anand Mahindra ने इस तरह की सराहना
Anand Mahindra ने अपने ट्वीट में प्रेसिडेंट Draupadi Murmu की सराहना करते हुए लिखा कि- “अपने #MondayMotivation को कहीं और न ढूंढें, वह आपके सामने की मौजूद है. द्रौपदी मुर्मू असाधारण साहस और सेवा के प्रति प्रतिबद्ध व्यक्ति हैं. उनकी आंतरिक शक्ति ने उन्हें सभी चुनौतियों का सामना करने में सक्षम बनाया है. उन्हें इसी से जीवन भी मिलती है. मैं उन्हें सलाम करता हूं. भारत देश के लिए यह एक काफी गौरव का क्षण है.
Look no further for your #MondayMotivation Above all else, she is a person of extraordinary courage and a commitment to serve. Her inner strength has enabled her to withstand all the challenges life has thrown at her. I join in saluting her. A moment of intense pride for India. https://t.co/I2wKB24kph
— anand mahindra (@anandmahindra) July 25, 2022
Anand Mahindra के ट्वीट को मिला लोगों का प्यार
Anand Mahindra द्वारा इस तरह से प्रेसिडेंट Draupadi Murmu की सराहना किये जाने के बाद लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू की. आपको बता दें Anand Mahindra द्वारा किये गए इस ट्वीट को 2500 से ज्यादा लोगों ने पसंद किया और साथ ही 240 से ज्यादा लोगों ने उनकी इस ट्वीट पर रीट्वीट कर उसे शेयर भी किया. Anand Mahindra के इस ट्वीट से लोग जुड़ते जा रहे हैं और अपनी बातों को भी रीट्वीट करके उन्हें बता रहे हैं.