Anand Mahindra Tweet : हेडलाइन पढ़कर हैरान मत होइए. ऐसा सिर्फ हम आम लोगों के ही साथ नहीं होता, अमीरों के भी साथ होता है. दरअसल, यह वाकया महिंद्रा समूह के अध्‍यक्ष आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने ट्विटर पर शेयर किया है. उन्होंने बताया है कि उन्‍हें और रिलांयस इंडस्‍ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को उबर कैब बुक करने की नौबत आ गई. घटना अमेरिका की है. दोनों बिजनेसमैन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजकीय यात्रा से जुड़े डिनर और मीटिंग में शामिल होने के लिए वहां थे.

जब छूट गई आनंद महिंद्रा और मुकेश अंबानी की बस…

आनंद महिंद्रा ने अपने ट्वीट में एक फोटो शेयर करते हुए कहा है कि इसमें उनके साथ मुकेश अंबानी, थर्ड आईटेक की सह-संस्थापक वृंदा कपूर और नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स हैं. उन्‍होंने लिखा है कि अमेरिका यात्रा के दौरान टेक हैंडशेक मीटिंग के बाद वह, मुकेश अंबानी और वृंदा कपूर अमेरिका के सेक्रेटरी ऑफ कॉमर्स से बातचीत कर रहे थे. इसी बीच उनकी शटल बस छूट गई. इसके बाद उन्‍होंने उबर बुक करने का फैसला किया. इसी दौरान उन्हें वहां नासा की अंतरिक्ष यात्री और भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक सुनीता विलियम्स मिल गईं. सुनीता विलियम्स ने आनंद महिंद्रा, मुकेश अंबानी और वृंदा कपूर को लिफ्ट दी और नेक्‍स्‍ट डेस्टिनेशन तक पहुंचाया. आनंद महिंद्रा ने इसको ‘वॉशिंगटन मोमेंट’ बताया है.

Also Read: Anand Mahindra Tweet: आनंद महिंद्रा ने शेयर की AI से बनी अपनी फोटो, भविष्य को बताया डरावना