ChatGPT AI Poem Clock: आप और हम सब यह अच्छी तरह जानते हैं कि कव‍िता लिखना बच्चाें का खेल नहीं होता. एक अच्छी कविता तभी तैयार होती है, जब भावनाओं और विचारों को शब्दों में कायदे से ढाल दी जाए. कविता लिखनेवाला कब कैसा महसूस कर रहा होता है, उसके मन में किस तरह की भावनाएं आती हैं, इन चीजों का भी कविता पर बड़ा फर्क पड़ता है. लेकिन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित चैट जीपीटी ने इस काम को भी बड़ा आसान बना दिया है.

बिल्कुल वैसा ही लिखती है, जैसा मैं…

जी हां, एक शख्‍स ने एक ऐसी डिवाइस तैयार की है जो चैटजीपीटी की मदद से हर मिनट एक कव‍िता लिख रही है. बड़ी बात यह है कि ये कव‍िताएं लोगों को काफी पसंद भी आ रहीं हैं. दरअसल, ट्विटर पर @genmon अकाउंट से एक पोस्‍ट शेयर किया गया है. इस पोस्ट में खुद को ब्‍लॉगर बताने वाले शख्‍स ने फोटो डालकर उसके कैप्‍शन में लिखा है कि उसने अपने बुकशेल्‍फ के लिए एआई घड़ी (AI clock) बनायी है. यह चैटजीपीटी का इस्तेमाल करते हुए हर मिनट एक नयी कविता तैयार करती है और आश्चर्य की बात यह है कि यह बिल्कुल वैसा ही लिखती है, जैसा मैं महसूस करता हूं. यह दिल छू लेने वाला और रोमांचक है.

Also Read: ChatGPT जैसे AI टूल चुटकियों में तोड़ दे रहे पासवर्ड, ऐसे बचें खतरे से यह इतनी सम्‍मोहक और जादुई है कि…

शख्‍स ने ट्विटर पर अपनी अनोखी घड़ी के साथ उसके द्वारा लिखी गई कुछ कव‍िताओं को भी शेयर किया है. अपने इस ट्वीट का जवाब देते हुए उन्‍होंने लिखा है कि वह दिल पर हाथ रखकर जो भी सोच सकते हैं, वह लिख सकते हैं. यह घड़ी भी कुछ ऐसा ही कर रही है. मैंने इसे कोई संकेत नहीं दिया. जब कमरे के बारे में लिखने को कहा, तो इसने किताबें, गलीचे और शेल्‍फ को शामिल कर शानदार चीज रच डाली. यह इतनी सम्‍मोहक और जादुई है कि इसे छोड़कर जा नहीं पा रहा हूं. इस शख्स ने अगले कुछ ट्वीट्स में मजेदार कविताओं वाली कुछ और तस्वीरें भी शेयर कीं हैं. महीनेभर पहले की गई यह पोस्ट गजब की वायरल हो रही है.