कूलपैड के इस मोबाइल को देखा क्या, तीन जीबी रैम के साथ 8 MP का सेल्फी कैमरा

अगर आप अभी तक यह तय नहीं कर पाये है कि कौन सा स्मार्टफोन खरीदे तो आपको एक बार ई कामर्स वेबसाइट अमेजन का चक्कर लगाना चाहिए. अमेजन में कूलपैड कूल की सेल लगी हुई है. फोन में तीनी जीबी रैम की सुविधा है. वहीं 32 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गयी है. 5.5 इंच स्क्रीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2017 10:17 AM
an image

अगर आप अभी तक यह तय नहीं कर पाये है कि कौन सा स्मार्टफोन खरीदे तो आपको एक बार ई कामर्स वेबसाइट अमेजन का चक्कर लगाना चाहिए. अमेजन में कूलपैड कूल की सेल लगी हुई है. फोन में तीनी जीबी रैम की सुविधा है. वहीं 32 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गयी है.

5.5 इंच स्क्रीन वाले इस फोन में कई ऐसे फीचर्स है जो इस स्मार्टफोन को खास बनाती है. इनमें ऑटो फोकस, एसएलआर मोड वीडियो रिकार्डिंग जैसे विशेष सुविधा दी गयी है. फ्रंट कैमरा 8 MP का है. इस सेल्फी कैमरा में सेल्फी ब्यूटीफिकेशन जैसे नये तकनीक की सुविधा भी शामिल है. जहां तक बात रियर कैमरा की है तो 13+13 MP की ड्यूल कैमरा दी गयी है.कूलपैड कूल -1 की बैटरी भी दमदार है. 10,999 रुपये की कीमत में यह फोन उपलब्ध है. इस स्मार्टफोन में 4,000 mAh की बैटरी है.

Exit mobile version