दो फ्रंट कैमरे और 4 जीबी रैम के साथ ओप्पो एफ-3 भारत में लांच, पढें इसमें क्या है खास
नयी दिल्ली : चीन की कंपनी ओप्पो ने अपना डुअल सेल्फी फोन ओप्पो एफ3 भारत में लांच कर दिया है. इसकी कीमत 19,990 रुपये रखी गयी है और देश के 25 शहरों में इसकी बिक्री 13 मई से शुरू हो जायेगी. इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो गयी है जो 12 मई तक चलेगी. यह फोन गोल्ड, […]
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/2017_5largeimg05_May_2017_112044641.jpg)
नयी दिल्ली : चीन की कंपनी ओप्पो ने अपना डुअल सेल्फी फोन ओप्पो एफ3 भारत में लांच कर दिया है. इसकी कीमत 19,990 रुपये रखी गयी है और देश के 25 शहरों में इसकी बिक्री 13 मई से शुरू हो जायेगी. इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो गयी है जो 12 मई तक चलेगी. यह फोन गोल्ड, रोज गोल्ड और ब्लैक रंग में मिलेगा.
ओप्पो एफ3 स्मार्टफोन 1920×1080 पिक्सल का 5.5 इंच का फुल-एचडी इन-सेल आईपीएस टीएफटी डिस्प्ले, 2.5डी कार्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की स्क्रीन प्रोटेक्शन, 1.5 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750टी प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए मालीटी86-एमपी2 इंटिग्रेटेड, मल्टी टास्किंग के लिए 4 जीबी रैम, 3200 एमएएच बैटरी, 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, 128 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड एक्सपैंडेबल, एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो आधारित कलर ओएस 3.0 से लैस है.
बातकरें ओप्पो एफ3 कीसबसे बड़ी खासियत कैमरा सेटअप की,तो सेल्फी के दीवानों के लिए कंपनी ने फोन में दो फ्रंट कैमरे दिये हैं. एक सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और दूसरा 8 मेगापिक्सल का. रियर पैनल पर 13 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है जो डुअल पीडीएएफ और अपर्चर एफ/2.2 से लैस है. इसके साथ एलइडी फ्लैश भी दिया गया है.