dfdgdfgdf fdg dfg dgd gdfg dgdf
लॉस एंजिलिस : गूगल अर्थ वर्चुअल रिएलिटी का नया फीचर प्रयोगकर्ताओं को एक हेडसेट सिस्टम की मदद से दुनिया के किसी भी पते पर पहुंचाने और उस पर थ्री डी में उड़ने का अनुभव कराता है. यह जानकारी कंपनी ने दी है. गूगल अर्थ वीआर के अत्याधुनिक फीचर का इस्तेमाल करके लोग अपनी पसंद का गंतव्य चुन सकते हैं, बशर्ते वे उस स्थान का पता या नाम जानते हों.
गूगल अर्थ वीआर में उत्पाद प्रबंधक जोआना किम ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, ‘‘लोग उन जगहों को जल्दी से ढूंढ़ लेना चाहते हैं और दोबारा वहां जाना चाहते हैं, जो उनके लिए बहुत खास हैं. फिर चाहे वह बचपन का घर हो या छुट्टी मनाने का पसंदीदा स्थान.’ किम ने कहा कि प्रयोगकर्ता एक पता या किसी स्थान का नाम डाल सकते हैं और थ्रीडी हेडसेट का इस्तेमाल करके वहां की यात्रा कर सकते हैं. आप गूगल अर्थ वीआर पर अब उपलब्ध 27 चुनिंदा स्थानों पर भी जा सकते हैं. इनमें अर्जेंटीना का पेरीतो मोरेनो और दक्षिण अफ्रीका का टेबल माउंटेन शामिल है.