dfdgdfgdf fdg dfg dgd gdfg dgdf
नयी दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने एंड्रायड 7.0 नॉगट, वनप्लस 3 और 3टी में जारी कर दिया है. इसकी जानकारी कंपनी के को-फाउंडर कार्ल पेई ने ट्वीट कर दी है. एंड्रायड 7.0 नॉगट अपडेट के बाद फोन में कई अहम बदलाव देखने को मिलेगा.
ये होंगे अहम बदलाव
नयी नोटिफिकेशन डिजाइन
नया सेटिंग मेन्यू डिजाइन
मल्टी-विंडो
नोटिफिकेशन डायरेक्ट रिप्लाई
कस्टम डीपीआइ सपोर्ट
स्टेट्स बार आइकन
नयी शेल्फ कस्माइजेशन
वनप्लस 3: इस फोन के फीचर्स
– 5.5 इंच का फुल एचडी डिसप्ले
– स्नैपड्रैगन 820 क्वॉड कोर प्रोसेसर और 6जीबी रैम से लैस
– 64जीबी की इंटरनल मेमोरी
– 16 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा
– 3,000 एमएएच की बैटरी
– डैश चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
– बैटरी मात्र 30 सेकंड में ही 60प्रतिशत तक चार्ज
वनप्लस 3टी: इस फोन के फीचर्स
– 5.5 इंच की फुल एचडी ऑप्टिक एमोलेड डिस्पले
– फोन 2.35 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर और 6जीबी रैम से लैस
– फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा के साथ ही 16 मेगापिक्सल का ही फ्रंट फेसिंग कैमरा भी
– फोन से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा संभव
– 3400 एमएएच की बैटरी दी, जो डैश चार्जिंग को सपोर्ट करती है