dfdgdfgdf fdg dfg dgd gdfg dgdf
नयी दिल्ली : एचएमडी ग्लोबल कंपनी नोकिया ब्रांड के दो नए फीचर फोन आगामी जनवरी-मार्च तिमाही में पेश करेगी. कंपनी ने नोकिया के साथ इस ब्रांड के मोबाइल और टैबलेट के लिए लाइसेंस ले रखा है. ये फोन वैश्विक स्तर पर पेश किए जाएंगे और भारत में इनकी कीमत 2,000 से कम रहेगी.
एचएमडी के आज जारी एक बयान में कहा गया है कि नोकिया 150 और नोकिया 150 डूएल सिम का खुदरा मूल्य 26 डॉलर से कम होगा. इसमें स्थानीय कर और सब्सिडी शामिल नहीं है. बयान में कहा गया है कि इनमें ‘यूजर इंटरफेस पहले जैसा ही है. ये नए उपकरण अच्छी गुणवत्ता वाले, किफायती और इस्तेमाल करने में आसान उपकरणों की मांग को देखते हुए पेश किए जा रहे हैं