dfdgdfgdf fdg dfg dgd gdfg dgdf
नयी दिल्ली : शाओमी ने भारत में अपना नया प्रोडक्ट एमआई वीआर प्ले हेडसेट (वर्चुअल रियलिटी हेडसेट) लांच किया है. इसकी कीमत भारत में सिर्फ 999 रुपये रखी गयी है. यह नया हेडसेट कंपनी के स्टोर में 21 दिसंबर से उपलब्ध होगा. इसे ऑनलाइन भी खरीदा जा सकेगा. कंपनी ने बताया है कि शुरुआत में एमआई वीआर प्ले हेडसेट सीमित संख्या में ही उपलब्ध कराये जाएंगे. चीन में इस गैजेट को अगस्त में ही लांच किया गया था.
इस वीआर प्ले हेडसेट की खासियत यह है कि इसमें ‘टू-वे जिपर डिजाइन’ दिया गया है. इसके बारे में कंपनी का कहना है कि इसके जरिए हेडसेट को स्मार्टफोन से कनेक्ट करना और अलग करना बहुत आसान होगा.
इस गैजेट को बनाने में माइक्रा मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है. नया हेडसेट 4.7 इंच से 5.7 इंच तक वाले स्मार्टफोन के साथ काम करेगा. कंपनी का यह भी कहना है कि एमआई वीआर प्ले हेडसेट को आसानी से एमआई नोट के अलावा आईफोन 6 आईफोन 6 प्लस से कनेक्ट किया जा सकता है. इस वर्चुअल रियलिटी हेडसेट का वजन 208.7 ग्राम है और यह 91mm मोटा है. इसमें साधारण कॉम्पोनेंट्स इस्तेमाल किये गये हैं. यूजर्स इसके जरिए 360 डिग्री YouTube वीडियो देख सकते हैं या कंपनी के लाइव स्ट्रीम को इसके जरिए देख सकते हैं.
वर्चुअल रियलिटी हेडसेट को कानों में नहीं बल्कि आंखों के सामने लगाया जाता है. इस हेडसेट की सहायता से स्मार्टफोन में फिड वर्जुअल रियलिटी या फिर वीडियो को 360 डिग्री में देखा जा सकता है. इस गैजेट में स्मार्टफोन को फिट किया जाता है. आप इसे लगाएंगे और कोई 360 डिग्री वीडियो देखेंगे तो आपको ऐसा महसूस होगा जैसे आप उस वीडियो का हिस्सा हैं. यह काफी दिलचस्प होता है.