dfdgdfgdf fdg dfg dgd gdfg dgdf
नयी दिल्ली : स्मार्टफोन की दुनिया में एक जाना पहचाना नाम Xiaomi ने शुक्रवार को अपने नये सीरीज का फोन Redmi Note 4 लॉन्च कर दिया है. यह फोन Redmi Note 3 जेनरेशन का नया वर्जन है. गौर करने वाली बात यह है कि यह फोन Redmi Note 3 से काफी अच्छा और लेटेस्ट वर्जन है. यह फोन दो वैरिएंट में उपलब्ध होगा, एक में 2GB रैम और 16GB मैमोरी की सुविधा दी गयी है, जबकि दूसरे में 3GB रैम और साथ 64GB इंटरनल मेमोरी की सुविधा दी गयी है.
फीचर्स
Redmi Note 4 का एचडी डिस्पले 5.5 इंच का है. इस फोन में रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर से साथ यूएसबी टाइप सीपोर्ट भी दिया गया है. इसमें 10 कोर का प्रोसेसर लगा हुआ है. इसकी मैमोरी 128GB तक एक्पेंडबल है. यह एक 4G LTE फोन है. इसमें 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसकी बैट्री 4,100mAh की है. यह फोन बाजार में गोल्ड, ग्रे और सिल्वर कलर में उपलब्ध होगा. इसकी कीमत लगभग नौ हजार रुपये है, लेकिन अभी यह फोन सिर्फ चीन में लॉन्च हो रहा है.