dfdgdfgdf fdg dfg dgd gdfg dgdf
HUWAI के सब -ब्रांड हॉनर ने नोट 8 लांच किया है. 32 जीबी मैमोरी के साथ लांच हुए इस फोन की कीमत भारत में 23,999 रुपये होगी. वहीं चीन में इसकी कीमत 2,999 युआन रखी गयी है. तीन वेरिएंट में इस स्मार्टपोन को लॉन्च किया गया है.64 जीबी वेरिएंट की कीमत करीब 25,000 होगी वहीं 128 जीबी वेरिएंट की कीमत लगभग 28,000 होगी.
क्या है खासियत
6.6 इंच डिस्पले के इस नये स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम है. यह स्मार्टफोन 32 जीबी/64 जीबी/128 जीबी वेरिएंट में आएगा. यह स्मार्टफोन गोल्ड, सिल्वर और ग्रे कलर में मिलेगा.हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट के साथ आने वाले इस फोन में डुअल-टोन एलईडी फ्लैश दिया गया है.
नोट 8 का रियर कैमरा 13 MP का है वहीं फ्रंट कैमरा 8 MP का है.स्मार्टफोन को पावर देने का काम करेगी 4500 एमएएच की बैटरी है जो बेहद कम समय में बैटरी की चार्जिंग करती है.