dfdgdfgdf fdg dfg dgd gdfg dgdf
नयी दिल्ली: चीन की प्रौद्योगिकी कंपनी लेनोवो ने ‘वाइब के नोट्स’ श्रृंखला का पांचवां सस्करण आज पेश किया. इसकी कीमत 11,999 रुपये से शुरू है. लेनोवो इंडिया के कार्यकारी निदेशक :मोबाइल कारोबार समूह: सुधीन माथुर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारा के श्रृंखला पिछले साल हिट रहा. 30 लाख से अधिक ग्राहक इसका उपयोग कर रहे हैं. इस नये संस्करण से ग्राहकों को और बेहतर मनोरंजक अनुभव मिलेगा..’ उन्होंने कहा कि लेनोवो की के श्रृंखला का भारत में स्मार्टफोन की उसकी कुल बिक्री में एक तिहाई का योगदान है.
फीचर्स
5. 5 इंच फुल एचडी स्क्रीन के साथ यह फोन तीन कलर्स में उपलब्ध है. 4 जीबी और 3 जीबी की रैम के साथ यह 2 जी, 3जी व 4 जी कनेक्टिवीटी में भी काम करेगा. 13 MP का रियर कैमरा के साथ 8 MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है.