dfdgdfgdf fdg dfg dgd gdfg dgdf
नयी दिल्ली : यदि आप स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. भारत में जियोमी ने मी मैक्स कुछ दिन पहले ही लांच किया था. लेकिन अब खबर है कि कंपनी रेडमी 3-एस को भारत में लांच करने की तैयारी कर रही है जो भारतीय बाजार में अगले सप्ताह आ सकता है.
आपको बता दें कि जियोमी ने रेडमी 3-एस को चीन में जून महीने में लांच किया था. यह 3 कलर डार्क ग्रे, सिल्वर और गोल्ड में लांच किया गया था. कंपनी ने रेडमी 3-एस को चीन में 2 वेरिएंट्स में लांच किया है. एक 2 जीबी रैम व 16 जीबी इनबिल्ट मैमोरी जबकि दूसरा 3 जीबी रैम व 32 जीबी इंटरनल मैमोरी वाला वेरिएंट है. 2 जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत कंपनी ने 699 चीनी युआन यानी लगभग 7,127 रुपये और 3 जीबी रैम की कीमत 899 चीनी युआन यानी लगभग 9,162 रुपये है.
ये हैं रेडमी 3-एस के फीचर्स
-रेडमी 3-एस का वजन 144 ग्राम
-डिस्प्ले 5 इंच की एचडी आईपीएस
-ऑक्टा-कोर क्वालकाम स्नैपड्रैगन 430 64 बिट प्रोसैसर, एड्रैनो 550 जीपीयू
-डिस्प्ले में डुएल सिम सपोर्ट
-इसमें एंड्रायड लालीपॉप आधारित एमआई यूआई है.
-बैटरी 4,100 एमएएच की है.
-16 व 32 जीबी स्टोरेज के अलावा 128 जीबी तक मैमोरी कार्ड सपोर्ट यह करता है.
-13 मेगापिक्सल आटोफोक्स रियर कैमरा जबकि एलईडी फ्लैश तथा 5 एमपी फ्रंट कैमरा है.
-कनैक्टिविटी के लिए 4जी, ब्लूटूथ 4.1, वाई-फाई (802.11 b/g/n), जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी 2.0 जैसे फीचर्स इसमें उपलब्ध है.