dfdgdfgdf fdg dfg dgd gdfg dgdf
गैजेट डेस्क
इंटेक्स कंपनी ने बेहद सस्ते कीमत पर स्मार्टफोन लॉन्च किया है. क्लाउड ग्लोरी 4जी के नाम से लांच हुए इस स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध है. इसकी कीमत 3,999 रुपये रखी गयी है. बेहद सस्ते कीमत पर इंटेक्स ने कई शानदार फीचर्स दिये हैं.
अन्य फीचर्स
इंटेक्स के इस फोन में 4.5 इंच की डिस्पले दी गयी है. क्लाउड ग्लोरी 4जी का कैमरा 5 MP का है जबकि फ्रंट कैमरा 2 MP का है. सबसे खास बात इस फोन में 4जी कनेक्टिवीटी है जो आमतौर पर बजट फोन में उपलब्ध नहीं होता है. 8 जीबी मैमोरी दी गयी है, माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे इसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इंटेक्स क्लाउड ग्लोरी दो रेंज में उपलब्ध है. इंटेक्स में एक साल की वारंटी दी गयी है.