-गैजेट डेस्क-
जिओमी की तरह ही ऑनर कंपनी गैजेट प्रेमियों के बीच अलग पहचान रखती है. फ्लिपकार्ट में ऑनर 4C में 1300 रुपये की छूट दी गयी है. अब यह 7,699 रुपये में बाजार में उपलब्ध है. अपने इनोवेटिव डिजाइन की वजह से गैजेट प्रेमियों के बीच पहले से ही लोकप्रिय है. ऑनर 4C में 13 MP रियर कैमरा के साथ 5 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
अन्य फीचर्स
5 इंच वाले इस स्क्रीन में 8 जीबी की मैमोरी दी गयी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे बढ़ाकर 32 जीबी तक किया जा सकता है. फुल एचडी रिकार्डिंग की सुविधा है. 10 घंटे की बैटरी बैकअप दी गयी है.