गूगल ने पेश किया महिलाओं को समर्पित डूडल

नयी दिल्ली: सर्च इंजन वेबसाइट गूगल हर खास दिन को अलग तरह के डूडल के साथ मनाता है और इसी कडी में आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर वेबसाइट ने अपने होम पेज पर एक एनिमेटेड डूडल को स्थान दिया. इस डूडल में कुछ महिलाएं और युवतियां ‘‘मैं एक दिन ऐसा करुंगी’ के जरिये अपनी महत्वाकांक्षाओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2016 9:23 PM
an image

नयी दिल्ली: सर्च इंजन वेबसाइट गूगल हर खास दिन को अलग तरह के डूडल के साथ मनाता है और इसी कडी में आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर वेबसाइट ने अपने होम पेज पर एक एनिमेटेड डूडल को स्थान दिया. इस डूडल में कुछ महिलाएं और युवतियां ‘‘मैं एक दिन ऐसा करुंगी’ के जरिये अपनी महत्वाकांक्षाओं को जाहिर कर रही हैं.

डूडल टीम ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा है, ‘‘कुछ वर्षों में विज्ञान, नागरिक अधिकार, पत्रकारिता, खेल, कला और तकनीक और अन्य क्षेत्रों में महिलाओं की उपलब्धियों को डूडल के जरिये याद किया गया. महिलाओं को शुक्रिया कहना हमेशा से सम्मान की बात रही है जिन्होंने इतिहास के अध्याय को बदल डाला और कई बार असंभव प्रतीत हो रही बाधा को पार किया है.’ विश्व भर की महिलाओं की उपलब्धियों और वे जिन कठिनाओं का सामना करती हैं, उसे रेखांकित करने के लिए हर वर्ष आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. यह वीडियो एक मिनट 26 सेकेंड का है जिसमें विभिन्न क्षेत्रों की महिलाएं अपनी आकांक्षाओं की बात करती हैं.
Exit mobile version