dfdgdfgdf fdg dfg dgd gdfg dgdf
-गैजेट डेस्क-
सैमसंग ने गैलेक्सी रेंज में फिर एक स्मार्टफोन लांच किया है.जिसकी कीमत 51,000 रखी गयी है. पिछले साल लांच हुए सैमसंग के गैलेक्सी रेंज का ही यह एक वेरिएंट है. इस स्मार्टफोन में कई ऐसे अपग्रेडेड क्वालिटी दी गयी है जो यूजर्स को आकर्षित करेगी. गैलेक्सी नोट5 ड्यूल सिम व्हाइट पर्ल, ब्लैक सेपियर, गोल्ड प्लेटिनम और सिल्वर टाइटेनियम कलर्स में उपलब्ध है.
फीचर्स
इसके डिजायन पर खासतौर से ध्यान दिया गया है. यह स्मार्टफोन आपके हाथ में बिलकुल फिट बैठेगा. अगर आप मेल चेक कर रहे हो या फिर सोशल मीडिया का यूज कर रहे हों, यह आपके हथेली में फिट बैठेगी. यूजर्स को काफी कम्फ़र्टेबल महसूस होगा. स्मार्टफोन में पेन की सुविधा है. जो आपके काम को और आसान बनाती है. नोट 5 में वायरलेस चार्जिंग दी गयी है. मात्र 120 मिनट में पूरी चार्जिंग कर सकते है. हालांकि कंपनी ने वायर के साथ भी चार्जिंग की सुविधा दी है. 5.7 इंच स्क्रीन के साथ लाइव स्ट्रीमींग का भी आनंद उठा सकते है.
कैमरा
5 MP फ्रंट कैमरा के साथ 16 MP का रियर कैमरा दिया गया है. कैमरा में सबसे खास बात ऑप्टिकल स्टेबलाइजेशन की सुविधा है. वीडियो रिकार्डिंग करने पर स्मूथ और क्लियर फुटेज के लिए यह स्मार्टफोन में विशेष तकनीक दी गयी है.
अन्य फीचर्स
4 जीबी रैम के साथ इंटरनल मैमोरी 32 जीबी की दी गयी है. एंड्रायड 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले यह 4जी फोन है. 32GB और 64GB दो वेरियंट में यह फोन लांच हुआ है. 4GB LPDDR4 रैम दी गई है.