dfdgdfgdf fdg dfg dgd gdfg dgdf
नयी दिल्ली: स्मार्टफोन कंपनी मोटोरोला ने आज अपनी थर्ड जेनरेशन के हैंडसेट मोटो जी का दाम 16.6 प्रतिशत घटाकर 9,999 रुपये करने की घोषणा की. भारत में यह उपकरण पिछले साल जुलाई में पेश किया गया था. इसके 8 जीबी मेमोरी तथा 1 जीबी रैम के संस्करण का दाम 11,999 रुपये तथा 16 जीबी मेमोरी तथा 2जीबी रैम संस्करण का दाम 12,999 रुपये रखा गया था.अब 16 जीबी का संस्करण 10,999 रुपये में उपलब्ध होगा. मोटोरोला ने मोटो जी टर्बो संस्करण का दाम भी 14 प्रतिशत घटाकर 12,499 रुपये कर दिया है.
मोटो जी टर्बो का प्रोसेसर बहुत पावरफुल है. 2 जीबी रैम के साथ यह अब तक का सबसे तेज मोटो जी का स्मार्टफोन संस्करण है. मोटो जी टर्बो का कैमरा 13 MP की है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5MP का कैंमरा की सुविधा दी गयी है. कम लाइट में अच्छे क्वालिटी का पिक्चर कैद किया जा सकता है. कंपनी के वेबसाइट में दी गयी जानकारी के मुताबिक ब्राइटेस्ट लाइट और गहरे लाइट में भी कैमरा अच्छा इमेज दे सकता है. अन्य सुविधाओं में यह भी बताया गया है कि स्मार्टफोन वाटर प्रूफ और डस्ट प्रूफ भी है.