dfdgdfgdf fdg dfg dgd gdfg dgdf
पिछले साल दिसंबर महीने की शुरुआत में फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग पिता बने. उनकी पत्नी प्रिसिला चेन ने एक बेटी को जन्म दिया है. बिटिया का नाम जुकरबर्ग दंपती ने मैक्स चेन जुकरबर्ग रखा है. इस बेटी के जन्म के बाद जुकरबर्ग ने जो दान किया, वह जगजाहिर है. देखें तसवीरें
अब जुकरबर्ग मैक्स के पिता बनकर पितृत्व सुख का आनंद ले रहे हैं. उन्होंने फेसबुक पर कई ऐसी तसवीरें पोस्ट की हैं, जो बेटी के जन्म के बाद उनकी खुशी और सुख को बयां करती हैं. मार्क ना सिर्फ अपनी बेटी की अच्छी तरह से देखभाल कर रहे हैं, बल्कि उसे लेकर डॉक्टर के पास भी जा रहे हैं. जुकरबर्ग भले ही फेसबुक के सीईओ हैं, लेकिन घर पर वे बिलकुल एक आम पिता की तरह उसकी देखभाल कर रहे हैं.