dfdgdfgdf fdg dfg dgd gdfg dgdf
एचटीसी कंपनी ने शानदार ऑडियो, जबर्दस्त इमेज क्वालिटी वाला स्मार्टफोन लांच किया है. 5.5 इंच डिस्पले के साथ डिटेल ग्राफिक्स ,स्मूथ गेम्स व उत्कृष्ट वीडियो क्वालिटी के साथ बाजार में लांच किया गया. एचटीसी "डिजायर 728 G" की कीमत 17,990 रुपये है. 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गयी है. माइक्रोएसडी कार्ड के मदद से इसे 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
यूजूर्स के बेहतर मनोरंजन को ध्यान में रखकर इसे डिजाइन किया गया है. रैपिड चार्जेबल बैटरी के साथ इस स्मार्टफोन में बेहतर साउंड क्वालिटी दी गयी है.रियर कैमरा 13 MP का है, जबकि फ्रंट कैमरा 5 MP का है. फोन में फोटो एडिटर के सॉफ्टवेयर दिया गया है.