dfdgdfgdf fdg dfg dgd gdfg dgdf
बढ़ती प्रतियोगिता के इस युग में हर कंपनी नये-नये स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है, इसी क्रम में लेनोवो कंपनी ने नया स्मार्टफोन लाॅन्च किया है. 5.5 इंच डिस्पले के साथ लांच हुए इस 4जी स्मार्टफोन की कीमत 10,999 रुपये है. चूंकि यह फोन भी 10K के रेंज का ही है, इसलिए इसे लेकर भी युवाओं में खासा उत्साह है और वे इसके बारे में ज्यादा जानना चाहते हैं.
डिस्पले व कैमरा : लेनोवो ए 7000 में फूल एचडी स्क्रीन के साथ आइपीएस डिस्पले है.यह मैटे ब्लैक कलर में यह उपलब्ध होगा. 5 MP सेल्फी कैमरा के साथ 13 MP का रियर कैमरा दिया गया है.इस डुअल-सिम डुअल स्टैंडबाय स्मार्टफोन में 64-बिट 1.7 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6752 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है.
मैमोरी : 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी इंटरनल मैमोरी दिया गया है. माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. भारत में इसकी बिक्री आज 11 जनवरी से शुरू हो गयी है.