dfdgdfgdf fdg dfg dgd gdfg dgdf
सैमसंग ने गैलेक्सी सीरीज का A9 फोन आज चीन में लांच कर दिया है. अब इसे भारत में लांचिंग की तैयारी है. वेबसाइट में दी गयी जानकारी के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी A9 की बैटरी दमदार है, साथ ही इसका स्क्रीन भी बड़ा है.कुछ दिनों बाद यह भारत में लांच होगी. सैमसंग का इस स्मार्टफोन का स्क्रीन 6 इंच का है. 3जीबी रैम के साथ यह स्मार्टफोन इसकी इंटरनल मैमोरी 32 जीबी है.
कैमरा : सेल्फी पसंद करने वालों के लिए यह स्मार्टफोन सही विकल्प है. 8 MP फ्रंट कैमरा के साथ 13 MP का रियर कैमरा दिया गया है. सैमसंग ने इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है. गैलेक्सी A9ऑपरेटिव सिस्टम एंड्रॉइड 5.1.1 लॉलीपॉप पर काम करेगी.