dfdgdfgdf fdg dfg dgd gdfg dgdf
नयी दिल्ली: दूरसंचार कंपनी हुआवेई ने आज मोबाइल वाणिज्य फर्म जूपर के साथ गठजोड की घोषणा की जिसके तहत उसके ऑनर फोन अब खुदरा बिक्री केंद्रों में भी बेचे जाएंगे.कंपनी ने भारतीय मोबाइल बाजार में अपनी उपस्थिति मजबूत बनाने के लिए यह कदम उठाया है.
अब तक कंपनी के ऑनर स्मार्टफोन केवल इकामर्स पोर्टल फ्लिपकार्ट व स्नैपडील के जरिए खरीदे जा सकते थे. हुआवेई इंडिया के अध्यक्ष एलन वांग ने एक बयान में कहा है,‘हमने ऑनर स्मार्टफोन की आफलाइन बिक्री शुरू करने का फैसला किया है जिसकी शुरआत जूपर से गठजोड के साथ की है.