dfdgdfgdf fdg dfg dgd gdfg dgdf
नयी दिल्लीः अगर आप फोन मैमोरी को लेकर हमेशा परेशान रहते हैं तो आपके लिए एक नया विकल्प बाजार में पेश हो चुका है. सैमसंग ने नोट-5 लांच किया है. 128 GB का इवबिल्ट मैमोरी के साथ यह 4 GB रैम वाला स्मार्टफोन बाजार में उतारा गया है. कंपनी ने अपने इस फैबलेट को अगस्त में पहले ही लांच कर दिया है.
नोट 5 में 5.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. गैलेक्सी S6 एज प्लस में भी 5.7 इंच स्क्रीन दी गई है. स्मार्टफोन में 1440×2560 पिक्सल वाली 5.7 इंच की QHD सुपर-एमोल्ड डिस्प्ले दी गयी है. सैमसंग गैलेक्सी नोट 5 में पावरफुल ऑक्टा-कोर Exynos 7420 प्रोसेसर दिया गया है.सैमसंग नोट 5 के इस वैरियंट में 16 मेगा पिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. साथ ही 5 मेगापिक्सल की फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन की कीमत 56,300 बतायी जा रही है.