dfdgdfgdf fdg dfg dgd gdfg dgdf
सैमसंग ने ड्यूल डिस्पले फ्लिप स्मार्टफोन W2016 लांच किया गया है. यह ड्यूल डिस्पले फ्लिप स्मार्टफोन एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगी. हालांकि कंपनी ने अभी इसके कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट में दर्ज डिटेल के अनुसार , इस फोन में 3.9 इंच की सुपर AMOLED टचस्क्रीन के साथ 3GB रैम और 1.5GHz का ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है.रियर कैमरा 16 मेगा पिक्सल का है जिसमे एलईडी फ्लैश और ऑटोफोकस की सुविधा है.