dfdgdfgdf fdg dfg dgd gdfg dgdf
5G in India : देश में टेलीकॉम कंपनियाें के बीच सबसे पहले 5जी सर्विसेज लाॅन्च करने की होड़ मची है. इधर, भारती एयरटेल ने अपना 5जी नेटवर्क परीक्षण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. टेस्टिंग के परिणामों के बाद, एयरटेल का दावा है कि एयरटेल भारत में हाई-स्पीड 5G कनेक्टिविटी सेवा लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. एयरटेल का 5जी कनेक्शन फास्ट डेटा स्ट्रीम कर सकेगा.
इसी बीच, भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) की स्पेक्ट्रम नीलामी पर सिफारिशों से पहले भारती एयरटेल के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (सीटीओ) रणदीप सेखों ने नियामक से 5जी स्पेक्ट्रम का दाम किफायती रखने की अपील की है.
सेखों ने कहा कि 5जी की व्यापक अपील होगी और यह किसी विशिष्ट या प्रीमियम वर्ग तक सीमित नहीं होगी. उन्होंने कहा कि अगली पीढ़ी की सेवाओं के लिए तैयार हो रहे बाजार में और सस्ते उपकरण उपलब्ध होने लगेंगे. ऐसा अनुमान जताया जा रहा है कि अगले दो माह में 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी की जाएगी और इस साल के अंत तक 5जी सेवा की औपचारिक शुरुआत हो जाएगी.
Also Read: JIO-Airtel का टूटेगा तिलिस्म, BSNL की स्वदेशी 4G और 5G सर्विस इस दिन होगी लॉन्च
5जी का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि मोबाइल कनेक्टिविटी बहुत तेज हो जाएगी. सेखों ने कहा, स्पेक्ट्रम की कीमतों की भूमिका अहम होगी. परिचालकों को यदि बहुत महंगा स्पेक्ट्रम खरीदना पड़ता है, तो उनका नकदी प्रवाह सीमित होगा. उन्हें उसका भुगतान करना होगा. लेकिन स्पेक्ट्रम का दाम उचित रखा जाता है, तो तो संभव है कि वे उस पैसे का अपनी पहुंच के विस्तार के लिए करें.
चर्चा है कि ट्राई 5जी की नीलामी के तौर-तरीकों और स्पेक्ट्रम की कीमतों के बारे में अब कभी भी फैसला कर सकता है. सेखों ने कहा 5जी नीलामी की घोषणा होते ही बड़ी संख्या में नये उपकरण बाजार में आ जाएंगे. उन्होंने कहा, 5जी प्रणाली वाले फोन भी 4जी के दामों में मिलने लगेंगे. अभी इनकी कीमत करीब 15,000 रुपये है, करीब एक साल बाद ये 5,000 से 9,000 रुपये में मिलने लगेंगे. (इनपुट : भाषा)