dfdgdfgdf fdg dfg dgd gdfg dgdf
नयी दिल्ली : चीन की मोबाइल फोन कंपनी जियोनी ने एफ शृंखला में अपना नया स्मार्टफोन एफ103 आज बाजार में पेश किया. कंपनी का यह पहला स्मार्टफोन है जो उसने भारत में ही बनाया है.
कंपनी के बयान के अनुसार विशाखापत्तनम में आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू की उपस्थिति में जियोनी इंडिया के सीईओ अरविंद वोहरा तथा जियोनी के अध्यक्ष विलियम लू ने यह फोन पेश किया. कंपनी के लिए यह फोन फाक्सकॉन ने श्रीसिटी में बनाया है.
वोहरा ने कहा कि कंपनी की यह मेक इन इंडिया पहल भारत के प्रति उसकी प्रतिबद्धा का एक और उदाहरण है. उल्लेखनीय है कि कंपनी भारत में 40 लाख से अधिक फोन बेच चुकी है और बयान के अनुसार वह 2015-16 में बिक्री दोगुनी करने का लक्ष्य लेकर चल रही है. एफ103 में 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर है. इसमें 2जीबी की रैम है और यह 4जी फोन है. कंपनी की वेब साइट के अनुसार इस हैंड सेट का दाम 9,999 रुपये है