Xiomi का Mi 4C से स्मार्टफोन आज होगा लांच

नयी दिल्ली : चाइनीज हैंडसेट निर्माता कंपनी XIOMI का Mi 4C हैंडसेट आज लांच होगा . चीन में आयोजित एक इवेंट में इसे लांच किया जाएगा. इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन -808 प्रोसेसर होने की बात कही जा रही है. चीन के सोशल मीडिया वीबो में जारी एक पोस्ट में इस स्मार्टफोन में कई फीचर्स गिनाये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2015 5:59 PM

नयी दिल्ली : चाइनीज हैंडसेट निर्माता कंपनी XIOMI का Mi 4C हैंडसेट आज लांच होगा . चीन में आयोजित एक इवेंट में इसे लांच किया जाएगा. इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन -808 प्रोसेसर होने की बात कही जा रही है.

चीन के सोशल मीडिया वीबो में जारी एक पोस्ट में इस स्मार्टफोन में कई फीचर्स गिनाये गये है. Xiomi का Mi 4C का फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है.
टेक एक्सपर्ट के मुताबिक इसकी बैटरी काफी दमदार है, यह बैटरी पूरे एक दिन चलेगी और अगले दिन 40 प्रतिशत तक रहेगी .
हालांकि XIOMI Mi 4C के दो वैरियंट लांच होने जा रहा है. एक वेरिएंट 2 GB रैम और 16 GB मेमोरी के साथ और दूसरे वेरिएंट में 3GB रैम और 32 GB मेमोरी होगी.

Next Article

Exit mobile version