माइक्रोमैक्स ब्रांड ने अब ऐसा प्रिंटर लांच किया है जो स्मार्टफोन में भी काम करेगा. इस प्रिंटर के माध्यम से अब सीधा स्मार्टफोन से भी फोटो प्रिंट किया जा सकता है. भारत में Micromax YU ब्रांड द्वारा लांच इस प्रिंटर यू पिक्स की कीमत 6,999 रुपये है. यह बिक्री के लिए अमेजन पर भी उपलब्ध है.

सबसे खास फीचर्स यह है कि इस प्रिंटर का वजन मात्र 273 ग्राम है. इसकी लंबाई 6 इंच और चौड़ाई मात्र 3 इंच है. इसमें 750 एमएएच की बैटरी दी गयी है. माइक्रोमैक्स का यह स्मार्ट प्रिंटर एक साथ लगातार 10 फोटो प्रिंट करने में सक्षम है. यू ब्रांड का यह प्रिंटर 2.1X3.4 इंच के फोटो का प्रिंट हो सकता है. इसे कम्पयूटर या लैपटॉप से कनेक्ट करने की आवश्यकता नहीं है.