dfdgdfgdf fdg dfg dgd gdfg dgdf
नयी दिल्ली : माइक्रोमैक्स इस साल आठ 4G स्मार्टफोन लांच करने वाला है. कंपनी सभी आठों स्मार्टफोन की कीमत 10,000 के अंदर रखी है. माइक्रोमैक्स कंपनी भारत में बढ़ते 4G बाजार को देखते हुए अपनी हिस्सेदारी मजबूत करनी चाहती है.
माइक्रोमैक्स के चीफ एक्जियूटिव विनीत तनेजा ने कहा कि हम तीन 4G स्मार्टफोन लांच करने वाले है जिसकी कीमत 9,900 के अंदर रहेगा. अगले दिपावली तक पांच और स्मार्टफोन लांच होगा जिसकी कीमत 6600 रहेगी. विनीत तनेजा ने कहा कि माइक्रोमैक्स स्मार्टफोन देश में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली स्मार्टफोन है. यह एयरटेल और रिलांयस जीयो के साथ मिलकर काम करेगी.
एयरटेल पहले से ही देश के 300 शहरों में 4G सर्विस लांच कर चुकी है. देश के 4G सुविधा में माइक्रोमैक्स 30 प्रतिशत हिस्सेदारी की लक्ष्य रखा है.