dfdgdfgdf fdg dfg dgd gdfg dgdf
नयी दिल्ली : कोरियाई स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग को देश में 4जी स्मार्टफोन की बढ़ती मांग से बडी उम्मीदें हैं और उसकी आने वाले महीनों में इस तरह के और फोन पेश करने की योजना है. कंपनी ने आज दो 4जी स्मार्टफोन पेश किये. इनमें गैलेक्सी जे5 की कीमत 11999 रुपये जबकि गैलेक्सी जे7 की कीमत 14999 रुपये है.
सैमसंग इंडिया के उपाध्यक्ष (विपणन) असीम वारसी ने संवाददाताओं को बताया, फिलहाल हमारे 10 एलटीई (4जी) स्मार्टफोन थे. आज हम दो नये स्मार्टफोन ला रहे हैं. आगे चलकर हम और अधिक 4जी फोन पेश करेंगे.उन्होंने कहा कि देश में 4जी को 3जी की अपेक्षा तेजी से अपनाया जाएगा और कंपनी इस अवसर का समुचित दोहन करना चाहती है.सैमसंग के 4जी स्मार्टफोन हैंडसेट की कीमत 9,000 रुपये से लेकर 60,000 रुपये तक है.
कंपनी के दोनों नये स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट के जरिए बिकेंगे और इनमें 22 जुलाई तक प्रीबुक किया जा सकता है. गैलेक्सी जे5 में पांच ईंच का डिस्प्ले, 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर, 8जीबी रोम, 13एमपी कैमरा है.इसी तरह गैलेक्स जे7 में 5.5 ईंच डिस्प्ले, 1.5 ओक्टाकोर प्रोसेसर, 16 जीबी रोम व 13एमपी कैमरा है. कंपनी ने 4जी उपयोक्ताओं को शुरूआती पेशकश के लिए एयरटेल से गठजोड किया है.