dfdgdfgdf fdg dfg dgd gdfg dgdf
5G Spectrum Update: देश में पांचवीं पीढ़ी (5जी) के स्पेक्ट्रम की नीलामी के लिए बृहस्पतिवार को तीसरे दिन दसवें दौर की बोलियां लगायी जा रही हैं. इससे पहले, बुधवार को दूसरे दिन 1.49 लाख करोड़ रुपये की बोलियां आयीं थीं. विभिन्न बैंड में स्पेक्ट्रम के लिए रिलायंस जियो और भारती एयरटेल जैसी कंपनियों ने आक्रामक तरीके से बोली लगायी थी.
सभी बैंड के लिए अच्छी प्रतिस्पर्धा दिखी
5जी स्पेक्ट्रम के लिए बुधवार को कुल पांच दौर की बोली लगायी गयी. दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि नीलामी में बोली में रखे गये सभी बैंड के लिए अच्छी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली. उन्होंने 700 मेगाहर्ट्ज बैंड में मिली प्रतिक्रिया को लेकर खुशी जतायी. इस बैंड के लिए 2016 और 2021 में हुई नीलामी में कोई खरीदार नहीं आया था. 700 मेगाहर्ट्ज बैंड महंगा और महत्वपूर्ण है. यह दूरदराज के क्षेत्रों में कवरेज के लिए महत्वपूर्ण है.
Also Read: 5G Auction: सरकार को मिला उम्मीद से ज्यादा रेवेन्यू, जानिए 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी का लेटेस्ट अपडेट
5जी नीलामी में मिली अच्छी प्रतिक्रिया
वैष्णव ने संवाददाताओं से कहा, क्षेत्र नयी ऊर्जा के साथ आगे आया है और यह 5जी नीलामी में मिली अच्छी प्रतिक्रिया से प्रतिबिंबित होता है. मुकेश अंबानी, सुनील भारती मित्तल और गौतम अडाणी की कंपनियों के साथ-साथ वोडाफोन आइडिया ने बोली के पहले दिन मंगलवार को चार दौर की नीलामी में 1.45 लाख करोड़ रुपये की बोली लगायी थी. बुधवार को पांच दौर की नीलामी में रेडियो तरंगों की अतिरिक्त मांग आई. (इनपुट : भाषा)
Also Read: 5G Auction Highlights: कितनी होगी स्पीड? कितने की होगी बोली? यहां जानें