सोल: सैमसंग के अबतक के सबसे एडवांस र्स्‍माटफोन सैमसंग ‘गैलेक्‍सी एस 6’और ‘गैलेक्‍सी एस6 एज’ के लॉन्‍च के बाद कंपनी को अपने उत्‍पाद से उम्मीदें बढ़ गयी हैं. फोन में
कंपनी का मानना है कि का नया स्मार्टफोन बिक्री के सारे रिकार्ड तोड देगा और कंपनी को कम मुनाफे के दौर से बाहर निकोलगा. गौरतलब है कि कंपनी अपने प्रतिद्वंद्वी एप्‍पल और सस्ते चीनी विनिर्माताओं से पिछड रही है.
गैलेक्सी एस6 इलेक्ट्रानिक्स क्षेत्र की दक्षिण कोरियाई कंपनी का महंगा और प्रमुख हैंडसेट है.