dfdgdfgdf fdg dfg dgd gdfg dgdf
अमेरिकी प्रद्योगिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट जल्द ही लूमिया का चार मॉडल पेश करने वाली है. इसमें लूमिया 640, लूमिया 640 एक्स एल, लूमिया 640 एक्सएल एलटीई और लूमिया 430 हैं. 7अप्रैल के इवेंट के लिए कंपनी ने इन हैंडसेटों के लॉन्च के लिए पहले से ही मीडिया इन्वाइट भेज दिया है. मंगलवार को होने जा रहे इस इवेंट का नाम ‘इंस्पिरेशन डज नॉट वर्क 9 टू 5’ रखा गया है.
हालांकि कंपनी ने इस इन्वाइट में लॉन्च होने वाले लूमिया के मॉडलों की जानकारी नहीं दी है. कंपनी ने सिर्फ ‘माइक्रोसॉफ्ट का नया सस्ता स्मार्टफोन’ लिखकर इन सभी स्मार्टफोनों के लॉन्च का संकेत दिया है.
माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 640 समार्टफोन में 5इंच का एचडी डिस्प्ले लगाया गया है. यह 1.2 GHz क्वाडकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर पर काम करता है. 8जीबी इंटरनल मैमोरी (128जीबी एक्सपेंडेबल) के साथ ही फोन में 15 जीबी का क्लाउड स्टोरेज ऑनड्राइव मुफ्त में दिया जा रहा है.
फोन में 8 मेगापिक्सल रीयर कैमरा (फ्लैश के साथ), वीडियो कॉलिंग के लिए 1 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. इसमें 2500mAh की बैटरी दी गयी है.
माइक्रोसॉफ्टलूमिया 640 XL में 5.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. फोन में 1GB का रैम दिया गयी है. फोन विंडोज 8.1 ओएस और लूमिया डेनिम से अपडेट है. फोन विंडोज के ऑफिस एप्लीकेशन वर्ड, एक्सेल,पावरप्वाइंट, आउटलुक और वननेट से प्री इंस्टॉल है. दोनों ही स्मार्टफोन माइक्रोसॉफ्ट के नये ओएस विंडोज 10 से अपडेट किया जाएगा.