जोलो ने मात्र 9,999 रुपये में 4जी बजट स्‍मार्टफोन लॉन्‍च कर दिया है. एलटी डिवाइस रेंज के अंतर्गत जोलो का यह फोन एलटी 2000 लीडिंग ई-कॉमर्स कंपनियों के द्वारा आर्डर किया जा सकता है.
फिलहाल इस कंपनी की वेबसाइट पर लिस्‍ट किया गया है.जोलो इस स्‍मार्टफोन को जल्‍द ही एंड्रायड लॉलीपॉप ओएस से अपडेट करेगी. यह फोन मात्र काले रंग में उपलब्‍ध है.
देखें स्‍पेसिफिकेशन:
डिसप्‍ले- 5.5 इंच एचडी ड्रैगनट्रेल डिस्‍पले
कैमरा- 8 मेगापिक्‍सल ऑटोफोकस रीयर कैमरा, एलइडी फ्लैश के साथ, 2 मेगापिक्‍सल फ्रंट कैमरा
रैम-1जीबी
मैमोरी- 8 जीबी इन्‍बिल्‍ट, 32जीबी एक्‍सपेंडेबल
कनेक्‍टिविटी- वाई-फाई,ब्‍लूटूथ, माइक्रो-यूएसबी ओटीजी, जीपीएस
बैटरी- 2920 एमएएच