dfdgdfgdf fdg dfg dgd gdfg dgdf
नयी दिल्ली: वीडियोकान समूह की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी वीडियोकान मोबाइल फोन्स ने आज सस्ता स्मार्टफोन सीरीज जेड 40-क्यू स्टार और जेड 50-क्यू स्टार पेश करने की आज घोषणा की है.जिनकी कीमत क्रमश: 4,499 रुपये और 5,999 रुपये है.
कंपनी ने अपनी एक विज्ञप्ति में स्मार्टफोन के फीचर के बारे में बताया, 4 इंच के डब्ल्यूवीजीए कैपेसिटिव टच स्क्रीन वाला जेड 40-क्यू स्टार स्मार्टफोन एंड्रायड 4.4 किटकैट आपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 512 एमबी रैम, 4जीबी रोम, 5 एमपी का आटोफोकस रियर कैमरा और वीजीए फ्रंट कैमरा लगा है.
वहीं दूसरी ओर, जेड 50 क्यू स्टार स्मार्टफोन में 5 इंच का टच डिसप्ले है और यह 4.4.2 एंड्रायड किटकैट आपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें एक जीबी रैम, 4 जीबी रोम, 5 एमपी का आटोफोकस बीएसआइ रियर कैमरा और 2 एमपी का फ्रंट कैमरा है.
वीडियोकान मोबाइल फोन्स के सीइओ जेरोल्ड परेरा ने कहा ‘देश में जारी डिजिटल क्रांति के साथ कंपनी ऐसे किफायती उत्पाद पेश करने के लिए दृढप्रतिज्ञ है जो ग्राहकों की सभी जरुरतें पूरी करते हों.’