dfdgdfgdf fdg dfg dgd gdfg dgdf
नयी दिल्ली: दूरसंचार कंपनी एयरटेल कल से अपने स्टोर पर रेडमी नोट 4जी की सीधे बिक्री करेगी. इसका मतलब है कि ग्राहक बिना प्री-बुकिंग के ही एयरटेल के स्टोर से सीधे रेडमी नोट 4जी खरीद सकेंगे.
एयरटेल ने अपने एक बयान में यह जानकारी दी है. इसके अनुसार कंपनी 16 जनवरी को छह शहरों में ‘एमआइ डे’ मना रही है. इसके तहत उपभोक्ता बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, मुंबई, दिल्ली-एनसीआर व कोलकाता में एयटेल के133 स्टोरों से सीधे रेडमी नोट 4जी खरीद सकेंगे.
यह बिक्री अपराहृन तीन बजे शुरू होगी. कंपनी स्टॉक की उपलब्धता के आधार पर हर सप्ताह ‘एमआइ डे’ आयोजित करेगी. इसके अलावा इस उत्पाद को ऑनलाइन बुकिंग के जरिए भी खरीदा जा सकता है. कंपनी यह सुविधा कुछ शर्तों के साथ दे रही है. जिनमें नये ग्राहकों के लिए एयरटेल का पोस्टपेड या प्रीपेड कनेक्शन में कम से कम 1जीबी (3जी डेटा) खरीदना जरूरी है.