dfdgdfgdf fdg dfg dgd gdfg dgdf
मुंबई : घरेलू स्मार्टफोन ब्रांड के-टच ने आज सस्ता 3जी स्मार्टफोन ए-20 पेश किया जिसकी कीमत 2,999 रुपये है. इस फोन में 3.5 इंच का एचवीजीए डिसप्ले लगा है. कंपनी की एक विज्ञप्ति के मुताबिक, एंड्रायड किटकैट 4.4 आपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले इस फोन में 256 एमबी का रैम लगा है और यह वाई.फाई, हॉटस्पॉट एवं जी सेंसर के साथ काम करने में सक्षम है.
कंपनी के मुताबिक, ए-20 स्मार्टफोन में एक गीगाहट्र्ज का प्रोसेसर लगा है और इसमें 2जीबी रोम के साथ साथ संगीत, वीडियो फाइलों व भंडारण एप्लीकेशन के लिए 32जीबी तक विस्तार की सुविधा मुहैया कराई गई है.