नयी दिल्‍ली: भारत में स्‍मार्टफोन के तेजी से बढते बाजार को देखते हुए क्‍यूपरटीनो की कंपनी एप्पल भी भारत को अपना सबसे बड़ा बाजार बनाना चाहती है. इसी उद्देश्‍य से एप्‍पल कंपनी ने भारत में अपने 500 स्टोर्स खोलने की घोषणा की है. इस बार ये स्‍टोर्स बड़े शहरों में नहीं बल्‍कि देश के छोटे कस्‍बों में खुलेगी.
फिलहाल भारतीय स्‍मार्टफोन बाजार में कोरिया की कंपनी सैमसंग का वर्चस्‍व बरकरार है. उसके बाद भारतीय कंपनी माइक्रोमैक्‍स और चीनी कंपनी जियाओमी ने भारत में अपने सबसे ज्‍यादा उपभोक्‍ता बना लिए हैं. इसपर एप्‍पल के एग्जिक्‍यूटिव ने बताया ‘ अब भारत का स्‍मार्टफोन बाजार बदलने वाला है. कंपनी भारतीय बाजार को गंभीरता से ले रही है.’ बता दें कि एप्‍पल कंपनी ने वर्ष 2011 में भारत में अपना पहला कदम रखा था. लेकिन उस वक्‍त कंपनी ज्यादा चल नहीं सकी, कारण था कंपनी के डिवाइसेज का अन्‍य कंपनियों के मुकाबले ज्‍यादा कीमत.
हाल में एप्‍पल के नये स्‍मार्टफोन आईफोन6 और आईफोन 6प्‍लस की भारी मांग देश में देखने को मिली. हालांकि एप्पल ने अपने उत्‍पाद को भारत में कुछ समय के बाद लॉन्‍च किया था. लेकिन लॉन्‍च की रात को राजधानी के स्‍टोरों के बाहर लगी लंबी कतार ने इस बात को साबित कर दिया था कि लोग एप्‍पल को कितना पसंद करने लगे हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक इस साल सितंबर के अंत तक एप्‍पल ने भारत में करीब एक मिलियन मोबाइल फोन बेचे हैं. कंपनी के सीइओ टिम कुक ने हाल में दिए अपने बयान में कहा कि भारत में इस साल आइफोन की बिक्री में 55फीसदी की वृद्धि हुई है. फिलहालएप्‍पल कंपनी अपने डिस्‍ट्रीब्‍यूटर रेडिंगटन और इनग्राम के द्वारा भारत में अपने डिवाइसों की बिक्री करती है.