dfdgdfgdf fdg dfg dgd gdfg dgdf
चीनी कंपनी वनप्लस ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. वनप्लस ‘वन’ स्मार्टफोन को देश में अमेज़न पर इन्विटेशन के जरिए बेचा जा रहा है. ये इन्विटेशंस सोशल मीडिया, फोरम, ईमेल और पहले खरीद चुके लोगों के जरिए दिए जाएंगे. अगर आप भी इसका इन्विटेशन चाहते हैं, तो oneplus.net/in पर जा सकते हैं.
64जीबी स्टोरेज कैपिसीटी वाले 21,990 रुपये की कीमत के साथ वनप्लस के नये लॉन्च ‘वन’ स्मार्टफोन में कई ऐसे शानदार फीचर हैं जो इस कीमत वाले अन्य फोनों को मात दे सकती है.अभी चीन वनप्लस के लिए सबसे बडा बाजार है. कंपनी ने भारत को अपना सबसे बडा बाजार बनाने के उद्देश्य से इस फोन को भारत में 7लॉन्च किया है.
वनप्लस के महाप्रबंधक विकास अग्रवाल ने कहा कि ‘अगले कुछ महीनों में हमें भारत वनप्लस के लिए सबसे बडा बाजार बनने की उम्मीद है और यह चीन से आगे निकल जाएगा.’ वनप्लस ने समार्टफोन की बिक्री और विपणन के लिए अग्रवाल की अगुवाई में एक स्थानीय टीम गठित की है.
स्मार्टफोन की खासियत की बात करें तो इस फोन में 2.5 गीगाहर्ट्ज का क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर लगा है. 5.5 इंच डिसप्ले, 3जीबी रैम, 64जीबी मेमोरी,13 मेगापिक्सल रीयर और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा के साथ है. फोन में 3100 एमएएच की बैटरी लगी है. इसके कनेक्टीविटी ऑप्सन में 2जी, 3जी, 4जी,ब्लूटूथ 4.0 और वाइफाइ शामिल हैं.