dfdgdfgdf fdg dfg dgd gdfg dgdf
All New Scorpio N Big Daddy Of SUVs: महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी ‘ऑल न्यू स्कॉर्पियो एन’ को आगामी 27 जून को लॉन्च करने जा रही है. जैसे-जैसे लॉन्च डेट करीब आ रही है, महिंद्रा की इस नयी एसयूवी को लेकर लोगों की उत्सुकता बढ़ती जा रही है. कंपनी ने इसका नया वीडियो शेयर किया है. नयी स्कॉर्पियो देखने में काफी पावरफुल लगती है और नये डिजाइन की क्रोम, हेडलाइट्स, दरवाजे, ओआरवीएम इसके एक्सटीरियर में चार चांद लगाते हैं. स्कॉर्पियो एन अपने मौजूदा मॉडल से बड़ी, स्पेसियस और पावरफुल होगी. साथ ही, इसमें लेटेस्ट टेक्नॉलजी और कई खास फीचर्स मिलेंगे. अपकमिंग स्कॉर्पियो का इंटीरियर शानदार होगा. इस एसयूवी को पेट्रोल के साथ ही डीजल इंजन ऑप्शन में भी पेश किया जाएगा और इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक, दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन होंगे. नयी स्कॉर्पियो-एन 4×4 ऑप्शन में भी आयेगी.