dfdgdfgdf fdg dfg dgd gdfg dgdf
नयी दिल्ली : माइक्रोसाफ्ट डिवाइसेज ने भारत में आज पहला गैर-नोकिया ब्रांड वाला ल्यूमिया फोन 9,199 रुपये की कीमत में पेश किया. अमेरिकी साफ्टवेयर कंपनी ने इस साल की शुरुआत में नोकिया का हैंडसेट कारोबार 7.2 अरब डॉलर में खरीद लिया था.
माइक्रोसाफ्ट के लोगो वाले ल्यूमिया 535 फोन में 5 इंच का डिसप्ले, 1.2 गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर और 1जीबी रैम लगा है.
साथ ही इसमें 8 जीबी की आंतरिक मेमोरी क्षमता है एवं 15जीबी का नि:शुल्क वनड्राइव स्टोरेज दिया गया है. माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए इसकी मेमोरी क्षमता 128 जीबी तक बढाई जा सकती है.