dfdgdfgdf fdg dfg dgd gdfg dgdf
गूगल का नेक्सस 6 फिल्पकार्ट पर करीब 10,000 रुपये तक की छूट के साथ मिल सकता है. ऑनलाइन रिटेल शॉप फिल्पकार्ट से टाइअप करने वाली अमेरिकी कंपनी मोटोरोला नेक्सस6 स्मार्टफोन को कई आर्कषक ऑफरों के साथ बिक्री कर रही है. मोटोरोला के इस डिवाइस की कीमत 43,990 रुपये है.
फिल्पकार्ट पर नेक्सस 6 चार विशेष ऑफरों के साथ उपलब्ध है. इसमें फिल्पकार्ट पर पहले 3 महीने तक फ्री सब्सक्रिप्सन, 10,000 रुपये तक का छूट के साथ एक्सचेंज ऑफर, डिवाइस पर 15,000 रुपये कैशबैक और फिल्पकार्ट पर 2,100 रुपये की कीमत तक इ-बुक का ऑफर दिया गया है.
गूगल ने मोटोरोला के साथ मिलकर नेक्सस 6 पिछले महीने लॉन्च किया था. इस डिवाइस को दिसंबर माह के दूसरे सप्ताह से ऑनलाइन मेगास्टोरों से प्राप्त किया जा सकेगा. 32जीबी वाले नेक्सस6 की कीमत 43,999 रुपये है. जबकि 64 जीबी वाले वर्जन की कीमत 48,999 रुपये है. यह दो रंगों मिडनाइट ब्लू और क्लाउड व्हाइट में उपलब्ध है.
एंड्रॉयड के नये ओएस 5.0 लॉलीपॉप पर चलने वाले नेक्सस6 स्मार्टफोन में 5.96 इंच का डिस्पले लगा है. फोन का रीयर कैमरा 13 मेगापिक्सल के साथ है, वही फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल का दिया गया है. मोटोरोला ने नेक्सस6 को लॉलीपॉप सॉफ्टवेयर से अपडेट करने पर कहा कि अब धीरे-धीरे अन्य डिवाइसों पर भी यह अपडेट जल्द ही आएगा. इसमें मोटो एक्स(फर्स्ट, सेकेंड जेन) , मोटो जी (सेकेंड जेन) और मोटो इ पर पहले ही काम किया जा रहा है.