सैमसंग की नयी वियरेबल डिवाइस स्‍मार्टवॉच ‘सैमसंग गि‍यर एस’ अमेजन पर लिस्‍ट की गयी है. यह वॉच टाइजेन ऑपरेटिंग सिस्‍टम के साथ उपलब्‍ध है. दुनिया की सबसे बडी ई-कामर्स कंपनी अमेजन पर यह 27,900 रुपये में उपलब्‍ध है. गियर एस वेबसाइट पर दो रंगों सफेद और काले रंग में उपलब्‍ध है.

गियर एस की एमआरपी पर अमेजन 5 फीसदी का डिसकाउंट भी दे रही है. एमआरपी में इसकी कीमत 29,500 रुपये दी गयी है. सैमसंग गियर एस पहले से ही सैमसंग रिटेल स्टोर और सैमसंग इंडिया ईस्टोर की वेबसाइट पर उपलब्‍ध है. अमेजन ही अकेला ऑनलाइन रिटेल है जिसके पेज पर सैमसंग सीधे अपने गि‍यर एस पेज को प्रेसित कर रहा है.

अमेजन पर 27,900 में उपलब्ध है सैमसंग गियर एस स्‍मार्टवॉच 2

सैमसंग इंडिया ई-स्‍ओर की ही तरह अमेजन भी गियरएस की डिलीवरी एक हफ्ते के अंदर करने का वादा कर रहा है. गियर एस में 2इंच का कर्व्ड एमोलेड डिस्‍पले लगा है. इसका रिजॉल्‍यूसन 480×360 पिक्‍सल के साथ है. 512एमबी रैम के साथ 1 गीगाहर्ट्ज ड्यूअल कोर प्रोसेसर के साथ है.

नये गियर एस के पीछे की ओर एक सिमकार्ड स्लॉट भी दिया गया है. मैमोरी टर्म में इसमें 4जीबी की मैमोरी दी गयी है. सैमसंग के इस डिवाइस में 300 एमएएच की बैटरी दी गयी है. जिसेकंपनी ने दावा किया है कि यह लगातार दो दिनों तक बैकअप दे सकती है.